About Book / बुक के बारे में
Pustak Ka Naam / Name of Book -----संगीत विशारद | Sangeet Visharad |
Pustak Ke Lekhak / Author of Book ----- #### |
Pustak Ki Bhasha / Language of Book ---हिंदी | Hindi |
Pustak Ka Akar / Size of Ebook ----9.4 MB |
Pustak me Kul Prashth / Total pages in ebook - 224 |
prakasan ki thithi/ Publication Date ---#### |
Download Sthiti / Ebook Downloading Status -- BEST | श्रेष्ठ |
Summary of Book / बुक का सारांश
सङ्गीत का विद्यार्थी वर्ग बहुत दिनों से एक ऐसी पुस्तक की मांग कर रहा था, जिसमें इन्टर तथा विशारद की परीक्षाओं में आने वाली थ्योरी (शास्त्रीय विवेचन) हो। वास्तव में उनकी यह मांग उचित भी थी; क्योंकि सरल हिन्दी भाषा में अभी तक कोई ऐसी पुस्तक प्राप्य नहीं थी, जिसमें ऐसे परीक्षार्थियों को मनवांछित सामग्री प्राप्त हो सके। विद्यार्थियों की यह कठिनाई प्रकाशक की दृष्टि में भी थी और वह चाहता था कि इसे तुरन्त दूर कर दिया जाय; किन्तु किसी भी निर्माण कार्य की योजना को क्रियात्मक रूप देने में समय तो लगता ही है। फलस्वरूप ‘सङ्गीत विशारद’ के प्रकाशन में भी वर्षों का समय लग गया।
__ भातखण्डे सङ्गीत महाविद्यालब, गांधर्व महाविद्यालय मंडल, माधव सङ्गीत महाविद्यालय, प्रयाग सङ्गीत समिति आदि शिक्षण केन्द्रों के पाठ्यक्रमों के आधार पर इस ग्रंथ की रचना की गई है, अतः विभिन्न केन्द्रों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को इससे यथेष्ट सहायता प्राप्त होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।………
The student class of music had been demanding a book for a long time, which would contain the theory (classical explanation) coming in the examinations of Inter and Visharad. In fact, his demand was justified; Because till now, no such book was available in simple Hindi language, in which such candidates could get the desired material. This difficulty of the students was also in the eyes of the publisher and he wanted it to be removed immediately, But it does take time to give practical shape to the plan of any construction work. As a result, the publication of ‘Sangeet Visharad’ also took years.
This book has been composed on the basis of the courses of teaching centers like Bhatkhande Sangeet Mahavidyab, Gandharva Mahavidyalaya Mandal, Madhav Sangeet Mahavidyalaya, Prayag Sangeet Samiti, etc. Therefore, students appearing in various centers will get a lot of help from it, I believe. is………….
अन्य सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें के लिए यहाँ दबाइए – सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें
सभी हिंदी पुस्तकें पीडीएफ Free Hindi Books pdf
श्रेणियो अनुसार हिंदी पुस्तके यहाँ देखें
About Writer / लेखक के बारे में
इस पुस्तक में प्रयुक्त स्वर और ताल चिन्ह यद्यपि भातखंडे पद्धति के अनुसार ही हैं तथापि विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिये विष्णु दिगम्बर पद्धति के स्वर-ताल चिन्हों का स्पष्टीकरण भी यथा स्थान कर दिया गया है। राम और तालों का विवरण देते 7 वी. बात की पूर्ण चेष्टा की गई है कि शिक्षण केन्द्रों के पाठ्यक्रमानुसार (प्रथम ५५ से पंचम वर्षे तक ) सभी राग और तालों का इस पुस्तक में समावेश हो जाय । इस प्रकार यह पुस्तक विशेषतः ‘सङ्गीत विशारद’ के विद्यार्थियों के लिये मां सरस्वती का वरदान स्वरूप बन गई है। इस पुस्तक के अध्ययन के बाद परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की पूर्ण आशः’ है ही, साथ ही भारतीय सङ्गीत के शास्त्रीय ज्ञान का एक विशाल कोष भी विद्यार्थियों को प्राप्त हो सकता है, जिसकी उन्हें अपने सांगीतिक जीवन में पग-पग पर आवश्यकता पड़ेगी।
पुस्तक के प्रकाशन के उपरान्त मेरा परिश्रम पूर्ण तो हो गया, किन्तु इसकी सफलता अभी शेष है। यदि विद्यार्थी वर्ग को इस पुस्तक के अध्ययन से यथोचित लाभ होता है और वे इसे हृदय से अपनाते हैं तो वह सफलता भी दूर नहीं।……..
Although the vowels and taal symbols used in this book are according to the Bhatkhande method, yet the explanation of the swar-taal signs of the Vishnu Digambar system has also been given in place for the enrichment of the students. Giving the details of Ram and Talas, 7th thing, every effort has been made that according to the syllabus of the teaching centers (from the first 55 to the fifth year) all the ragas and talas should be included in this book. In this way, this book has become a boon of Maa Saraswati, especially for the students of ‘Sangeet Visharad’. After studying this book, there is complete hope of passing the examinations, as well as students can also get a vast corpus of classical knowledge of Indian music, which they will need at every step in their musical life.
After the publication of the book, my hard work was completed, but its success is yet to come. If the student class gets due to benefit from the study of this book and they adopt it from the heart, then that success is also not far away………….
संगीत ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिसमें आप कोई मतलबी या व्यंग्यात्मक बात नहीं कह सकते।
——-जॉन एर्स्किन
Music is the only language in which you cannot say a mean or sarcastic thing.
——-John Erskine