About Book / बुक के बारे में
Pustak Ka Naam / Name of Book -----सचित्र ज्योतिष शिक्षा | Sachitra Jyotish Shiksha |
Pustak Ke Lekhak / Author of Book ----- #### |
Pustak Ki Bhasha / Language of Book ---हिंदी | Hindi |
Pustak Ka Akar / Size of Ebook ----8.6 MB |
Pustak me Kul Prashth / Total pages in ebook - 296 |
prakasan ki thithi/ Publication Date ---1945 |
Download Sthiti / Ebook Downloading Status -- BEST | श्रेष्ठ |
Summary of Book / बुक का सारांश
बहुत से ज्योतिष ग्रन्थो के होने पर भी इस पुस्तक के लिखने की क्यो आवश्यकता हुई यहाँ संक्षेप में यह बता देना अनुचित न होगा।
आज कल पाश्चात्य देशो में भी फलित मे विश्वास वढने लगा है। कई पुरुष स्वयं भी अनुभव कर फलित पर विश्वास करने लगे है, इस कारण इस शास्त्र के अध्ययन की ओर लोगो को रुचि बढ़ रही है, परन्तु ज्योतिष के अधिकतर ग्रन्थ संस्कृत में ही है और वे अन्य विद्वानो के समझने योग्य ही लिखे गये है, अर्थात् वे ही उनको समझ सकते है जो उस विषय में कुछ जानते हो। परन्तु जो उस विषय में कुछ भी न जानते हो उनके समझने में वे पुस्तकें भाषा टीका में होने पर भी समझ में नही मा सकती। कारण कि नवीन विद्यार्थी को उन पुस्तको के समझने मे बडी कठिनाई होती है । संस्कृत की भी उतनी योग्यता प्राप्त करने का समय या साधन का अभाव भी बहुत खटकता है।
इस कारण राष्ट्रभाषा हिन्दी में एक ऐसी पस्तक की आवश्यकता है कि जिससे कोई विद्यार्थी यदि ज्योतिष का एक अक्षर भी न जानता हो तो बिना किसी दूसरी पुस्तक के सहारा लिये घर बैठे स्वयं ज्योतिप का अध्ययन कर सके। ___मैने भी ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन में बहुत वर्ष व्यतीत किये है और कई पण्डितो से मिल कर इसका अध्ययन करते समय आवश्यक सक्षिप्त नोट भी तैयार करता गया जिससे उस विषय की विस्मृति न हो।
___ कई मित्रो ने जिनको इस विषय के अध्ययन को तीव्र इच्छा हुई, ये नोट देख कर प्रसन्न हुए और जन साधारण के लाभार्थ प्रकाशित करा देने की सम्मति दी। इस कारण इस पुस्तक के प्रकाशित करने की आवश्यकता हुई।
यह पुस्तक इस बात को ध्यान में रखकर लिखी गई है कि पाठक इस विषय के अनभिज्ञ है, इसी कारण किसी विषय को समझाते समय नवीन विद्यार्थी के अध्ययन करते समय कठिनाई न हो, कही कही एक बात की पुनरुक्ति भी करनी पड़ी है और इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कोई कठिन शब्द न आवे जिससे भावार्थ समझने में कठिनाई जान पडे। जहाँ आवश्यक हमा है वहाँ कठिन शब्दो को समझा दिया गया है। पारिभाषिक शब्द तो सर्वत्र ही समझा दिये गये है……………
In spite of having many astrological texts, why there was a need to write this book, it would not be unreasonable to tell briefly here.
Nowadays, even in western countries, faith in the result has started increasing. Many men have experienced themselves and have started believing in the result, due to which people are getting interested in the study of this scripture, but most of the texts of astrology are in Sanskrit and they have been written only to be understood by other scholars, that is, They can understand only those who know something about that subject. But those who do not know anything about that subject, those books cannot be understood even if they are in language commentary. Because the new student has a lot of difficulty in understanding those books. The lack of time or means to acquire the same qualification as Sanskrit also hurts a lot.
For this reason, there is a need for such a book in the national language Hindi so that if a student does not know even a single letter of astrology, he can study astrology himself sitting at home without taking the help of any other book. ___ I have also spent many years in the study of astrology and while studying it with many scholars, I also prepared necessary short notes so that that subject is not forgotten.
Many friends, who had a strong desire to study this subject, were pleased to see these notes and gave their consent to publish them for the benefit of the general public. This necessitated the publication of this book.
This book has been written keeping in mind that the reader is ignorant of this subject, that is why while explaining a topic to a new student, there should be no difficulty while studying, one thing has to be repeated somewhere and this point has to be made. Care has also been taken that no difficult words should come which may make it difficult to understand the meaning. Wherever necessary, difficult words have been explained. The terminology has been explained everywhere………………………
अन्य सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें के लिए यहाँ दबाइए – सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तकें
सभी हिंदी पुस्तकें पीडीएफ Free Hindi Books pdf
श्रेणियो अनुसार हिंदी पुस्तके यहाँ देखें
About Writer / लेखक के बारे में
केवल इस शान खण्ड के ही पढ लेने से कोई पूरा ज्योतिपी नही बन सकता, किन्तु यह खण्ड ज्योतिष शास्त्र के ज्ञान की वृद्धि में सहायक होगा, एवम् ज्योतिष शास्त्र में प्रवेश करने के लिये सच्चे मार्ग दर्शक का काम देगा।
नवीन विद्यार्थी को क्रमानुसार इसके सम्पूर्ण खण्डो का अध्ययन करना होगा। ज्ञान खण्ड अध्ययन कर लेने से ज्योतिप सम्बन्धी बहुत सी महत्वपूर्ण मुख्य मुख्य बातें समझ में आने लगेंगी। इसमे ज्योतिषियो के लाभार्थ बहुत से उपयोगी चुटकुले भी दिये है। जैसे किसी का जन्म सम्बत मास पक्ष दिन समय आदि न ज्ञात हो तो केवल कुडली चक्र को देख कर ही ये सब बातें किस प्रकार बताई जा सकती है या विना पचाग के तिथि नक्षत्र करण वार सूर्य चन्द्र स्पष्ट आदि किस प्रकार बताये जा सकते है समझाया है। इनके अतिरिक्त तारीख से तिथि आदि कैसे जानना भी बताया है और अनन्त वो की जन्त्री देकर जन्त्री बनाने की युक्ति भी बताई गई है। इस ज्ञान खण्ड के अध्ययन करने के उपरान्त आगे अध्ययन करना चाहिए। इस ज्ञान खण्ड के अध्ययन कर लेने से किसी की टिप्पणी ( सक्षिप्त जन्मपत्रिका) बना लेना आ जाता है। अन्त मे फलित सम्बन्धी मुख्य मख्य वातें संक्षेप में बताई गई हैं जिनको जानना आवश्यक है और जिनके जान लेने पर फलित समझने की योग्यता वढेगी । इसके उपरान्त ज्यो ज्यो आप आगे के गौर भी खण्ड अध्ययन करते जायेंगे योग्यता बढतो जायगी और पूर्ण अध्ययन कर लेने पर भाप ज्योतिप के अच्छे जानकार अवश्य बन जायेंगे।
गणित खण्ड के अध्ययन से आप किसी को भी पूरी जन्मपत्री बना सकेंगे, और जन्मपत्र बनाने के सम्बन्ध को सम्पूर्ण वातें आप को आ जावेंगी। इसमें समय ज्ञान, इष्ट साधन, ग्रह साधन, लग्न साधन, द्वादश भाव साधन, वर्ग साधन, अष्टक वर्ग साधन, ग्रह पडवल साधन, भाव पडवल साधन, आयु साधन, दशा साधन, अहर्गण साधन, अहर्गण से ग्रह साधन आदि अनेक प्रकार का गणित उदाहरण देकर सरलता पूर्वक समझाया है, जिससे नवीन विद्यार्थी को समझने में अड़चन न हो। इसके उत्तरार्द्ध मे प्रत्येक गणित को क्रिया करने की रीति भी समझाई गई है। ___ फलित खण्ड-फलित सम्बन्धी शेप सब बातें रहेगी और महान् पुरुषो की कुंडली से उदाहरण देकर अभ्यास कराया जायेगा जिससे फल कथन करने की योग्यता आ जायगी …………
One cannot become a complete Jyotipi just by studying this glorious section, but this section will be helpful in increasing the knowledge of astrology and will give the work of a true guide to enter astrology.
The new student will have to study its entire sections sequentially. After studying the section of knowledge, many important main things related to Jyotip will start to be understood. In this, many useful jokes have also been given for the benefit of astrologers. For example, if someone’s birth date is not known, how can all these things be told only by looking at the horoscope, or how can it be explained without the help of Panchag. . Apart from these, how to know from date to date, etc. has also been told and the method of making Jantri by giving Jantri of infinite Woh has also been told. After studying this knowledge block, further study should be done. After studying this section of knowledge, it comes to make someone’s comment (short birth chart). In the end, the main points related to the results have been given in brief, which is necessary to know, and on taking their lives, the ability to understand the results will increase. After this, as you go on studying the sections further, your ability will increase and after doing the complete study, you will definitely become a good knowledge of steam Jyotip.
By studying the Mathematics section, you will be able to make a complete birth certificate for anyone, and you will get all the details about the relationship of making a birth certificate. In this, time knowledge, favored means, planetary means, lagna means, twelfth house means, square means, octet square means, planetary means, house means, age means, dasha means, acquisition means, planetary means, etc. It has been explained simply by giving examples so that there is no hindrance in understanding the new student. In the latter part, the method of performing each math action is also explained. All the things related to the shape of the result will remain and the practice will be done by giving examples from the horoscopes of great men so that the ability to narrate the results will come…………………
“जीवन कभी निष्पक्ष नहीं होता, और शायद हममें से अधिकांश के लिए यह अच्छी बात है कि ऐसा नहीं है।” —— ऑस्कर वाइल्ड
“Life is never fair, and perhaps it is a good thing for most of us that it is not.”——Oscar Wilde